Rajdhani Express:-
1. These train runs from national capital to state capitals.
2. The fare structure is given separately in fare table which dose not includes other charges i.e. reservation fee, supplementary charges; catering charges. All other charges will be levied as per Rule.
3. Fare will be rounded off in next 5 rupees.
4. Three classes are available in this train - AC first, AC-2 tier and AC-3 tier.
5. Maximum permissible speed is 130 kmph for Rajdhani Exp.
6. All Rajdhani trains are popular trains.
राजधानी एक्सप्रेस :
1. यह गाडियां देश की राजधानी से राज्यों की राजधानी तक चलायी जाती है।
2. किराया तालिका में किराया अलग से दिया गया है, जिसमें श्रेणी के अनुसार अन्य प्रभार जैसे आरक्षण शुल्क, अनुपूरक प्रभार तथा खान-पान प्रभार शामिल नहीं है, वह नियमानुसार लिया जाएगा।
3. किराये का पूर्णांकन अगले पांच रुपये में किया जाएगा।
4. इस गाडी में तीन श्रेणींयों उपलब्ध है टियर1 वाता. प्रथम, वाता. शयनयान टू टियर, वाता. शयनयान थ्री टियर
5. राजधानी एक्सप्रेस गाडियों की अधिकतम गति 130 कि.मी/प्रती घंटा है।
6. सभी राजधानी गाडीयां पॉपुलर गाडीयों होती है।
7. तत्काल सुविधा उपलब्ध है।
Shatabdi Express:-
1. These trains started in Nehru birth centenary year.
2. The fare structure is given separately in fare table which do not includes other charges i.e. reservation fee, supplementary charges; catering charges. All other charges will be levied as per Rule.
3. Fare will be rounded off in next 5 rupees.
4. Two classes are available in this train - AC Executive and AC Chair car.
5. No concession will be granted in these trains except - Sr. Citizen, Doctor, Military and Press Correspondents.
6. AC Executive Class is treated equivalent to AC Ist for collection on charges.
7. Maximum permissible speed is 150 kmph for Shatabdi Exp.
शताब्दी एक्सप्रेस :
1. शताब्दी एक्स्प्रेस गाडियां नेहरु जन्म शताब्दी वर्ष में शुरु की गयी है।
2. किराया तालिका में किराया अलग से दिया गया है, जिसमें श्रेणी के अनुसार अन्य प्रभार जैसे आरक्षण शुल्क, अनुपूरक प्रभार तथा खान-पान प्रभार शामिल नहीं है, वह नियमानुसार लिया जाएगा।
3. किराये का पूर्णांकन अगले पांच रुपये में किया जाता है।
4. इस गाडी में दो श्रेणींयाँ उपलब्ध है वातानूकूल Executive दर्जा, वातानूकूल कुर्सीयान ।
5. इस गाडी मे कोई रियायत नहीं दी जायेगी अपवादः वरिष्ठ नागरिक, डॉक्टर, मिलिटरी सैनिक, पत्रकार ।
6. वातानूकूल कार्यपालक श्रेणी को वातानूकूल प्रथमश्रेणीके बराबर मानकर अन्य प्रभार लिये जाएंगे।
7. शताब्दी एक्सप्रेस गाडियों की अधिकतम गति 150 कि.मी/प्रती घंटा है।
No comments:
Post a Comment