Memo Delivery: -
After unloading the packages entry is done in unloading book and is connected with released invoice. If invoice is not available/ received, then as per railway marking on packages, a memo will be prepared and entry will be done in memo delivery book. Therefore on presentation of Railway receipt, entry will be done in delivery book and delivery will be granted.
In case there is no marking on packages and Railway receipt is not produced, delivery will be granted on the basis of indemnity bond with DCM’s permission. In case of permissible goods of there is no marking on packages, Railway receipt is not produced and invoice is not received, cost of goods will be collected and then delivery will be granted. Separate money receipt will be issued to party. On presenting the railway receipt within 6 months, the amount will be refunded.
मेमो सुपुर्दगी :-
पैकेज को उतराने के बाद उतरान पुस्तक में दर्ज किया जाता है और संबंधित इनवॉइस के साथ जोडा जाता है यदि इनवॉइस उपलब्ध न हो तो पैकेजों पर लगाए गए रेलवे मार्किंग के अनुसार एक मेमो बनाया जायेगा और मेमो सुपुर्दगी पुस्तक में दर्ज किया जायेगा। तत्पश्चात रेलवे रसीद प्रस्तुत करने पर सुपुर्दगी पुस्तक में दर्ज करके सुपुर्दगी दी जायेगी।
यदि पैकेजो पर कोई मार्किंग नहीं है एवं रेलवे रसीद प्रस्तुत नही की जाती है, तो DCM की अनुमति से क्षतिपूर्ति पत्र के आधार पर सुपुर्दगी दी जायेगी। नाशवान माल के पैकेजों पर मार्किंग न होने पर तथा रसीद प्रस्तुत न करने पर और इनवॉइस भी प्राप्त न होने पर माल की कीमत जमा की जायेगी और माल की सुपुर्दगी दी जायेगी। पार्टी को अलग से धन रसीद दी जायेगी। पार्टी व्दारा 06 माह के अंदर रेलवे रसीद प्रस्तुत करने पर धनराशि लौटाई जायेगी।
No comments:
Post a Comment