Season Ticket :
IRCA Coaching Tariff No 26 Part-I Vol-I Rule No 242.1
1. I class and II class, Monthly, Quarterly, Half yearly and Annuallyseason tickets are issued on Suburban and Non-suburban section.
2. On suburban section, the season tickets are issued upto the limit of suburban section.
3. On Non-suburban section the season tickets are issued upto 150 Kms. Exception CSTM - Pune, CSTM - Manmad, Mumbai - Nasik Road etc.
4. For Monthly Season Ticket, Base fare is given in fare table.
5. For Quarterly Season Ticket, 2.7 times of Monthly Season Ticket base fare will be charged.
6. For HST- Half yearly Season Ticket, 5.4 times of Monthly Season Ticket base fare will be charged.
7. For YST-Yearly Season Ticket, 10.8 times of Monthly Season Ticket base fare will be charged.
8. The columns given in season tickets will be filled by booking clerk duly signed and stamped. Information on season ticket is as follows - Passenger Name, Age, Sex, Identity card number, Date of issue, Valid up to, Between Stations, Class etc.
9. The cost of Identity card is one rupee. It is issued by booking office. It is valid for 7 years.
10. Information on Identity card is as follows - Passenger Name, Age, Sex and Date of issue etc.
11. Identity card is mandatory with season ticket during journey; otherwise he will be treated as without ticket.
12. In absence of Identity card, Pan Card / Voting Card / Driving license or any other numbered Identity card issued by Govt. office will be accepted.
13. 50% concession on season ticket fare is given to students only in MST andQST The age limit is under:-
a. General categories students - Upto 25 years age.
b. SC/ST categories students - Upto 27 years age.
c. Research categories students - Upto 35 year age.
14. Free Allowance and Marginal Allowance for luggage Class
Free Allowance Marginal Allowance
a. First 15 Kg 5 Kg
b. Second 10 Kg 5 Kg
15. Reservation for berths will not be given to the season ticket holders. Journey by restricted trains is not permitted.
16. They are not to be permitted to travel by such trains which are not halting at their Starting and Destination station.
17. If season ticket holder wants to travel by super-fast train he can do the same after paying supplementary charges as per class.
18. If he wants to travel frequently by super-fast train then he will be issued Monthly / Quarterly supplementary ticket.
19. Monthly supplementary charges are as follows:
Class MST
Second 1 5x15= 225
First 45x15= 675
20. Season ticket holders are allowed to travel without paying supplementarycharges in Superfast trains which run upto 325 Kms or less.
21. Renewal of Season ticket can be done 10 days before the expiry date.
22. Rounding off of fare for season ticket will be in next 5 rupees.
23. After issue, season ticket cannot be cancelled.
24. IInd class season ticket holders are not permitted to travel in sleeper class.
25. Ist class MST / QST holders are not entitled to travel in AC Chair/ AC three tier.
a) सीजन टिकट :
IRCA Coaching Tariff No. 26 Part - I Vol - l Rule No. 242.1
1. प्रथम तथा व्दीतीय श्रेणी के मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक सीजन टिकट मुंबई उपनगरीय तथा गैर - उपनगरीय विभाग पर जारी किये जाते है.
2. मुंबई उपनगरीय विभाग पर उपनियम विभाग की सीमा तक सीजन टिकट जारी किये जाते है.
3. गैर - उपनगरीय विभाग पर 150 किमी तक सीजन टिकट जारी किये जाते है. अपवाद : मुंबई से पुणे, मुंबई से मनमाड, मुंबई से नासिकरोड इत्यादि.
4. मासिक सीजन टिकट के लिये निर्धारित दर से किराया लिया जाता है जो किराया सूची में बताया गया है तथा त्रैमासिक सीजन टिकट के लिए मासिक सीजन टिकट के किराये का 2.7 गुना किराया लिया जाता है; अर्धवार्षिक सीजन टिकट का किराया 5.4 गुना और वार्षिकसीजन टिकट का किराया 10.8 गुना होता है.
5. सीजन टिकट पर यात्री का नाम, आयु. लिंग, पहचान पत्र संख्या, टिकट जारी करने की तिथि, समाप्ति की तिथि, स्टेशन की मुहर लगाई जायेगी.
6. अतिरिक्त एक रुपया लेकर पहचान पत्र बुकिंग कार्यालय व्दारा जारी किया जायेगा. पहचान पत्र की वैधता 7 वर्ष तक होगी.
7. पहचान पत्र पर यात्री का नाम , आयु , लिंग , जारी करने की तिथि इत्यादि विवरण लिखा जायेगा.
8.यात्रा के दौरान सीजन टिकट के साथ पहचान पत्र होना अनिवार्य है, अन्यथा बिना टिकट यात्री माना जायेगा.
9. पहचान पत्र के स्थान पर पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविग लायसेंस या किसी भी सरकारी विभाग व्दारा जारी फोटो लगे क्रमांकित पहचान पत्र को स्वीकार किया जाएगा.
10. विद्यार्थी को 50% रियासत पर सीजन टिकट जारी किये जाते है, परन्तु आयु सीमा निम्नानुसार होगी
a. सामान्य जाति के विद्यार्थी - 25 वर्ष की आयु तक
b. अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थी - 27 वर्ष की आयु तक
c. अनुसंधान करने वाले विद्यार्थी - 35 वर्ष की आयु तक
11. सामान हेतु सीजन टिकट पर नि: शुल्क छूट तथा उपांत छूट
श्रेणी नि: शुल्क छूट उपांत छूट
a. प्रथम श्रेणी 15 कि.ग्रा. 5 कि.ग्रा.
b. व्दितीय श्रेणी 10 कि. ग्रा. 5 कि. ग्रा.
12. सीजन टिकट धारक को बर्थ का आरक्षण नही दिया जायेगा. इन्हें प्रतिबंधित गाडियों से यात्रा करने की अनुमति नही है.
13. ऐसी गाडियों से यात्रा नही करेगा, जो उसके प्रस्थान या गंतव्य स्टेशन न रूकती हो.
14. यदि सीजन टिकट धारक सुपर फास्ट गाड़ी से यात्रा करना चाहते है तो श्रेणी के अनुसार अनुपूरक प्रभार टिकट लेकर यात्रा कर सकते है.
15. यदि वह नियमित या अक्सर सुपर फास्ट गाड़ी से यात्रा करना चाहता है, तो मासिक /त्रैमासिक अनुपूरक प्रभार टिकट जारी किया जा सकता है.
16. मासिक / त्रैमासिक अनुपूरक प्रभार निम्ननुसार होंगे :
श्रेणी मासिक त्रैमासिक अर्धवार्षिक वार्षिक
व्दितीय श्रेणी 225 675 1350 2700
प्रथम श्रेणी 675 2025 4050 8100
सीजन टिकट धारक को बिना अनुपूरक प्रभार दिए ऐसी सुपर फास्ट गाडियों से यात्रा करने की अनुमति है, जो 325 कि.मी. या कम दूरी के लिए चलती है.
17. सीजन टिकट का नवीनिकरण, वैधता समाप्त होने के 10 दिन पहले किया जा सकता है.
19. सीजन टिकट के किराए का पूर्नाकन अगले पांच रुपए में किया जाएगा.
20. सीजन टिकट जारी करने के पश्चात रद्द नही किया जा सकता.
21. व्दितीय श्रेणी सीजन टिकट धारक को शयनयान श्रेणी में यात्रा की अनुमति नही है.
22. प्रथम श्रेणी के मासिक / त्रैमासिक पासधारको को वाता. कुर्सीयान / वाता. थ्री टियर में यात्रा करने की अनुमति नही है.
23. अर्धवार्षिक / वार्षिक सीजन टिकट में विद्यार्थियों को रियासत नही दी जाती और मासिक / त्रैमासिक सीजन टिकट में वरिष्ठ नागरिक को रियासत नही दी जाती.
24. प्रथम श्रेणी के सीजन टिकट के किराए पे 5% जीएसटी लिया जाएगा.
No comments:
Post a Comment