Antoday Trains:
1. The first service has been started on March 19, 2017 between and Lokmanya Tilak Terminus and Tatanagar.
2. Antyodaya Express is completely Unreserved/General coaches designed by Indian Railways. These are going to be overnight trains. Antyodaya Express was proposed in 2016 Railway Budget of India which will operate on peak routes having more rush.
3. These trains will feature completely Unreserved/ General coaches Charging ports for charging electronic devices such as mobiles, laptops etc. Bio toilets in compartments
4. The exterior of coaches will have a futuristic look with the use of Vinyl sheets
5. Safety measures in compartments such as introduction of smoke alarms and CCTV cameras Aqua guard Water Vending machines, Coat hangers and Braille Indicators present.
अंत्योदय एक्सप्रेस
1. इन गाडियों के प्रस्ताव की घोषणा सन 2016 के रेल बजट में की गई।
2. पहली अंत्योदय एक्सप्रेस सेवा 19 मार्च 2017 को मुंबई (लो.तो.ट.) से टाटानगर के बीच आरंभ हुई।
3. व्यस्त यात्री यातायात के मार्गों पर इन गाडियों को भीड कम करने के लिये चलाया जा रहा है। 4. यह गाडियों पूरी तरह से अनारक्षित होंगी जिनके लिये कोचेस को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है।
5. सामान्यतयः इन गाडियों के चलने का समय एक रात का होगा।
6. इन गाडियों के कोचेस में मोबाइल चार्जिंग, बायो टॉयलेट जैसी सुविधा होगी।
7. कोच का बाहरी भाग अच्छा दिखे इसलिये विनायल शीट के उपयोग किया जाएगा।
8. सुरक्षा कि दृष्टी से धुंए की चेतावनी का अलार्म, सीसीटीवी कैमरा, एक्कागार्ड वाटर वेंडिंग मशीन, कोट हैंगर्स तथा अन्य संकेतक ब्रेल लिपि में होंगे।
No comments:
Post a Comment