This is a special type of ticket which is issued to following passengers :-
a. Foreign Tourists.
b. Non Residential Indians.
c. Indian spouse along with foreign tourist.
d. Indian guides with foreign tourists.
1. This ticket will be issued only when the fare is paid in American dollars,Euro, or British Pounds, but on presenting Exchange certificate from RBI, itcan be issued in Indian currency as well.
2. This ticket is issued from important stations only. eg. Mumbai, Kolkata, NewDelhi, Chennai, Jaipur, Agra, Bengaluru, Pune, Aurangabad, Ahemdabad,Hyderabad etc.
3. Passenger should present valid Passport and Visa at the time of purchasing ticket.
4. Particulars of passport, age, sex, duration, date of commencing journey, fare, and class etc. information are mentioned on the ticket.
5. This ticket is issued for various durations – Half day, 1, 2, 4, 7, 15, 21, 30, 60 and 90 days.
6. Validity of the ticket will be 360 days. Journey can be commenced any time within 360 days.
7. Date of commencement of journey should be written in the specified column.
8. Validity of the ticket will begin from the date of commencement of the journey and will remain valid for the duration for which it has been issued.
9. Indrail pass Holder can travel from any station to any station on Indian Railways.
10. Break journey rules are not applicable to Indrail Pass holders.
11. Supplementary, Reservation charges and Development surcharge will not be collected from the passenger.
12. Refund on unused passes will be given in Indian currency.
13. No refund will be granted on partially used passes.
14. Divisional Commercial Manager or Chief Commercial Manager can extend the validity of the passes.
15. The colour of pass will be as under according to the class -
a. AC First Class - Blue
b. First Class - Green
c. Second Class - Orange
16. First class Indrail pass holders are permitted to travel in AC-II Tier, AC-III Tier and AC Chair Car. Second class Indrail pass holders are permitted to travel in Sleeper class.
इंडरेल पास :
यह एक विशेष प्रकार का टिकट होता है जो निम्नलिखित यात्रियों को जारी किया जाता है -
a. विदेशी पर्यटक
b. विदेशो में बसे भारतीय नागरिक.
c. विदेशी पर्यटक के साथ भारतीय पति / पत्नी.
d. विदेशी पर्यटकों के साथ भारतीय गाइड.
1. यह टिकट अमेरिकन डॉलर , यूरो या ब्रिटिश पाउंड में किराए का भुगतान करने पर ही जारी किया जायेगा, लेकिन रिजर्व बैंक का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर भारतीय मुद्रा में भी जारी किया जा सकता है.
2. यह टिकट केवल कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों से ही जारी किया जाता है. जैसे - मुंबई, कोलकता, नई दिल्ली, चेन्नई, जयपुर, आगरा, बेंगलुरु, पूने, औरंगाबाद, हैदराबाद, अहमदाबाद आदि.
3. टिकट प्राप्त करते समय यात्री को वैध पासपोर्ट तथा बीजा प्रस्तुत करना चाहिए.
4. टिकट पर पासपोर्ट का विवरण, आयु,लिंग , अवधि ,यात्रा आरम्भ करने की तिथि, किराया, श्रेणी इत्यादि जानकारी होगी.
5. यह टिकट अलग - अलग अवधि के लिए जारी किया जाता है - आधा दिन - 1,2,4,7,15,21,30, 60, तथा 90 दिन.
6. टिकट की वैधता 360 दिन तक होगी. 360 दिनों के अंदर कभी बही यात्रा शुरू की जा सकती है.
7. यात्रा आरम्भ करने की तिथि निर्धारित कॉलममें लिखनी चाहिए.
8. यात्रा आरम्भ करने की तिथि से जितनी अवधि के लिए यह टिकट जारी किया गया है उतनी अवधि तक वैध रहेगा.
9. इंडरेल पास धारक, भारतीय रेल के किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन तक यात्रा कर सकते है.
10. इंडरेल पास धारक को यात्रा विराम के नियम लागू नही होते है.
11. यात्री से अनुपूरक, आरक्षण प्रभार तथा विकास अधिभार नही लिया जायेगा.
12. उपयोग में न लाए गए पास रद्द करने पर धनवासी भारतीय मुद्रा में दी जायेगी.
13. आंशिक रूप से उपयोग में लाये गये पास पर धन वापसी नही दी जायेगी.
14. मंडल वाणिज्य प्रबंधक या मुख्य वाणिज्य प्रबंधक व्दारा पास की अवधि बढाई जा सकती है.
15. श्रेणी के अनुसार पास का रंग निम्न प्रकार में से होगा -
a. वातानुकूलित प्रथम श्रेणी - नीला
b. प्रथम श्रेणी - हरा
c. व्दितीय श्रेणी - नारंगी
16. प्रथम श्रेणी के इंडरेल पासधारक वातानुकूलित व्दितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी तथा वातानुकूलित कुर्सीयान में यात्रा कर सकते है. व्दितीय श्रेणी के इंडरेल पासधारक शयनयान श्रेणी में यात्रा कर सकते है.
No comments:
Post a Comment