SEARCH

Types of Irregular Travel & Action (Eng / Hindi)

Types of Irregular Travel:

1. Without Ticket Travel:-

Excess fare along with Excess charge will be recovered from previous Ticket Checking Station, and if there is no ticket checking station, then from the train starting station to the point of detection. Minimum Excess Charge will be Rs 250/-.

If the passenger desires to continue journey, then for onward journey only excess fare will be collected along with reservation fee as per class and development charge, treating the journey as new.

2. Child travelling without ticket with Guardian:-

In such circumstances, Excess fare along with Excess charge will be recovered for the child from originating station of guardian’s ticket up to the point of detection. For onward journey only Excess fare will be recovered up to the destination station of guardian’s ticket.

3. Ordinary train ticket holder found travelling by Mail express:-

In this condition difference of paid and payable fare, along with Excess charge will be collected up to point of detection. If the passenger wants to continue onward journey by the same train, only the difference of paid & payable fare will be collected.

4. Lower Class Ticket holder found travelling in higher class:-

In this condition difference of paid and payable fare, along with Excess charge will be collected up to point of detection. If the passenger wants to continue onward journey in the upper class, only the difference of paid & payable fare will be collected along with reservation fee of upper class.

5. Adult passenger found travelling on child ticket:-

Firstly difference of adult and child fare for entire journey will be collected as excess fare, and difference of adult and child fare upto the point of detection will be collected as excess charge, subject to minimum Rs.250. If detected at destination station, difference of Adult and Child passenger fare + Excess charge should be collected.

6. Detected travelling beyond authorised distance of ticket:

a. Intentionally: Passenger will be charged as without ticket beyond original destination i.e. difference of fare payable and paid + Excess charge.

b. Unintentionally: No fare shall be collected for the journey performed by passenger without ticket. EFR will be issued for his original destination by collecting proper fare, till that time he will not be permitted to leave railway premises. He should commence journey by first available train.

7. Journey by route other than the booked route of ticket (unreserved ticket):

a. Full fare paying ticket holders: - If a passenger having ticket by shorter route is found travelling by longer route, difference of paid and payable fare will be collected. If a passenger having ticket of longer route is found travelling by shorter route, ticket will be forfeited and free EFR will be issued for shorter route.

b. Concessional Ticket Holders: - In this condition passenger will be charged as without ticket on the section for which concessional ticket is not valid. Advantage of concession will not be given.

8. Travelling on un-exchanged P.T.O or other concession orders:

Passenger will be charged as without ticket from the starting station mentioned in concession order or P.T.O. Advantage of concession will not be given.

The concession orders on which forwarding and destination stations are not mentioned; passenger will be treated as without ticket from previous ticket checking station.

9. Detected travelling by superfast Train without supplementary charge ticket:

In this condition supplementary charges will be recovered as per class along with excess charge. If a passenger holding through ticket is found travelling without supplementary charge ticket, only supplementary charges will be recovered as per class.

10. Detected travelling by Restricted Train with Ticket of less distance:-

In this condition difference of paid and payable fare shall be collected along
with excess charge.

11. Detected travelling without ticket by Restricted Train:

Excess Fare along with Excess Charge will be recovered from train starting station or previous ticket checking station up to the station for which ticket can be issued by that train.

12. Detected travelling in Brake van/ RMS coach: 

Passenger will be charged as travelling without ticket in first class up to the point of detection and he will be removed from that van. Report of concerned employee will be given to his department.

13. Journey on Ticket without date:-

If the passenger is having an undated ticket which is otherwise valid for journey, then ticket will be confiscated and free EFR will be issued. Confiscated ticket along with report will be submitted to concerned Sr. DCM office for further action.

14. Journey on a ticket / pass after expiry of validity date:

Passenger will be charged as without ticket from the station at which the validity of ticket expired.

15. Journey On Torn and Mutilated Ticket:-

When the details written / printed on the ticket are not legible, the passenger will be charged as travelling without ticket. Charges will be collected from last checking station.

16. Charging of Senior Citizen:

If a Senior Citizen is travelling on concessional ticket but could not produce age certificate during journey, only difference of payable and paid fare will be recovered. No excess charge will be collected.

17. If a passenger who is not a senior citizen is detected travelling on a senior citizen concessional ticket, he will be charged as travelling without ticket. Charges will be collected from journey starting station on ticket.

18. Travelling in higher class/ Train on combined ticket :-

i. If on a combined ticket first portion is of lower class/ train and next portion is of higher class/ train, and passenger is detected travelling in higher class / train in the first portion, then difference of paid and payable fare, along with Excess charge will be collected up to point of detection. If the passenger wants to continue onward journey in higher class/ train, only the difference of paid & payable fare will be collected.

ii. If on a combined ticket first portion is of higher class/ train and next portion is of lower class/ train, and passenger is detected travelling in higher class/ train in the second portion, then only difference of paid and payable fare will be collected. Excess charge will not be collected

19. Passenger with lower class concessional ticket detected travelling in Upper class - Difference of full fare of upper class and concessional fare of lower class along with excess charge will be collected up to the point of detection. Onward journey will have to be performed in booked class.


अनियमित यात्रा के प्रकारः

1. बिना टिकट यात्रा - गाडी के पिछले टिकट जांच स्टेशन से या जांच स्टेशन न होने पर प्रस्थान स्टेशन से पाये जाने के स्थान तक अतिरिक्त किराया तथा अतिरिक्त प्रभार लिया जायेगा। न्युनतम अतिरिक्त प्रभार रुपये 250/- प्रति यात्री होगा।

यदि यात्री आगे की यात्रा जारी रखना चाहता है, तो आगे की यात्रा के लिये केवल अतिरिक्त किराया लिया जायेगा तथा श्रेणी के अनुसार आरक्षण शुल्क नई यात्रा मानकर लिया जायेगा।

2. अभिभावक के साथ बालक बिना टिकट - इस परिस्थिति में अभिभावक के टिकट के प्रस्थान स्टेशन से पाये जाने के स्थान तक बालक का अतिरिक्त किराया तथा अतिरिक्त प्रभार लिया जायेगा, और आगे की यात्रा के लिए अभिभावक के गंतव्य स्टेशन तक केवल अतिरिक्त किराया लिया जायेगा। यदि आगे की यात्रा में आरक्षण दिया गया तो नई यात्रा मानकर आरक्षण शुल्क लिया जाएगा।

3. साधारण गाडी के टिकट पर मेल / एक्स. गाडी से यात्रा - इस परिस्थिति में पाये जाने के स्थान तक देय और दत्त किराये का अंतर अतिरिक्त प्रभार के साथ लिया जायेगा। यदि यात्री आगे की यात्रा उसी गाडी से जारी रखना चाहता है, तो केवल देय और दत्त किराये का अंतर लिया जायेगा।

4. निम्न श्रेणी के टिकट पर उच्च श्रेणी में यात्रा - इस परिस्थिति में पाये जाने के स्थान तक देय और दत्त किराये का अंतर अतिरिक्त प्रभार के साथ लिया जायेगा। यदि यात्री आगे की यात्रा उच्च श्रेणी में जारी रखना चाहता है, तो केवल देय और दत्त किराये का अंतर उच्च श्रेणी के आरक्षण शुल्क के साथ लिया जायेगा।

5. बालक टिकट पर वयस्क यात्री व्दारा यात्रा करना - सर्व प्रथम टिकट की पूरी दूरी के लिये वयस्क और बालक किराये का अंतर अतिरिक्त किराये के रुप में लिया जायेगा, तथा पाये जाने के स्थान तक वयस्क और बालक किराये का अंतर अतिरिक्त प्रभार के रुप में लिया जायेगा, परंतु न्यूनतम अतिरिक्त प्रभार 250 रुपये होगा ।

गंतव्य स्टेशन पर पाए जाने पर वयस्क और बालक यात्री के किराए का अंतर अतिरिक्त प्रभार लिया जाएगा।

6. टिकट की अधिकृत दूरी से आगे की यात्रा करना :

a. जानबूझकर : मूल गंतव्य स्टेशन से आगे बिना टिकट यात्री मानकर प्रभारित किया जायेगा। अर्थात देय और दत्त किराए का अंतर अतिरिक्त प्रभार लिया जाएगा।

b. अनजाने में जितनी यात्रा बिना टिकट की गई है, उस यात्रा के लिए कोई किराया नहीं लिया जायेगा। मूल गंतव्य स्टेशन के लिये उचित किराया लेकर अतिरिक्त किराया रसीद जारी की जायेगी, तब तक रेल सीमा से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। पहली उपलब्ध गाडी से गंतव्य स्टेशन जाना होगा।

7. टिकट के मार्ग को छोडकर अन्य मार्ग से यात्रा (अनारक्षित टिकट):

a. पूरा किराया टिकट धारक यदि छोटे मार्ग का टिकट लेकर यात्री लंबे मार्ग से यात्रा करते पाया जाता है, तो केवल देय और दत्त किराये का अंतर लिया जायेगा। यदि लंबे मार्ग का टिकट लेकर यात्री छोटे मार्ग से यात्रा करते पाया जाता है, तो टिकट जमा कर लिया जायेगा और छोटे मार्ग हेतु निःशुल्क अतिरिक्त किराया रसीद जारी की जायेगी।

b. रियायती किराया टिकट धारक इस परिस्थिति में जिस खंड पर रियायती टिकट वैध नहीं है, उस खंड पर बिना टिकट यात्री मानकर प्रभारित किया जायेगा। रियायत का लाभ नहीं दिया जायेगा।

8. पी.टी.ओ. या अन्य रियायती पत्र न बदलकर यात्रा पी.टी.ओ. या अन्य रियायती पत्र के प्रस्थान स्टेशन से बिना टिकट यात्री मानकर प्रभारित किया जायेगा। रियायत का लाभ नहीं दिया जायेगा। जिन रियायती पत्रों पर प्रस्थान एवं गंतव्य स्टेशन नहीं लिखा होता है, पिछले जाँच स्टेशन से बिना टिकट यात्री मानकर प्रभारित किया जायेगा।

9. सुफरफास्ट गाडी से बिना अनुपूरक प्रभार टिकट के यात्रा करना : इस परिस्थिति में श्रेणी के अनुसार अनुपूरक प्रभार, अतिरिक्त प्रभार के साथ लिया जायेगा। यदि पारगामी टिकट धारक बिना अनुपूरक प्रभार टिकट के यात्रा करते पाया जाता है, तो केवल श्रेणी के अनुसार अनुपूरक प्रभार लिया जायेगा।

10. प्रतिबंधित गाडी से कम दूरी का टिकट लेकर यात्रा करना: इस परिस्थिति में देय और दत्त किराये का अंतर अतिरिक्त प्रभार के साथ लिया जायेगा।

11. प्रतिबंधित गाडी से बिना टिकट यात्रा करना गाडी के प्रस्थान स्टेशन या अंतिम टिकट जाँच स्टेशन से उस गाडी के लिए जिस स्टेशन का टिकट जारी हो सकता है, उस स्टेशन तक आतिरिक्त किराया अतिरिक्त प्रभार के साथ वसूल किया जायेगा।

12. ब्रेकयान / आर.एम.एस. यान में यात्रा पाये जाने के स्थान तक प्रथम श्रेणी में बिना टिकट यात्री मानकर प्रभारित किया जायेगा, तथा उस यान से हटाया जायेगा। संबंधित कर्मचारी की रिपोर्ट उनके विभाग को दी जायेगी।

13. बिना तिथि के टिकट पर यात्रा करना ऐसा टिकट जो यात्रा के लिए वैध है परंतु टिकट पर तिथि नही है, तो मूल टिकट जमा किया जाएगा और यात्री को निःशुल्क अतिरिक्त किराया रसीद जारी की जाएगी। जमा किया गया टिकट उचित रिपोर्ट के साथ आगे की कार्यवाही हेतु संबंधित Sr.DCM कार्यालय को भेजा जाएगा ।

14. टिकट / पास की अवधि समाप्त होने पर यात्रा करना जिस स्टेशन पर टिकट / पास की अवधि समाप्त होती है, उस स्टेशन से आगे बिना टिकट यात्री मानकर प्रभारित किया जाएगा

15. कटे-फटे, विरुपित टिकट पर यात्रा टिकट यात्री मानकर प्रभारित किया टिकट पर छपा / लिखा विवरण पढने योग्य न होने पर बिना जायेगा। प्रभार पिछले जाँच स्टेशन से लिया जाएगा

16. वरिष्ठ नागरिक को प्रभारित करना यदि वरिष्ठ नागरिक रियायती टिकट लेकर यात्रा कर रहा है परन्तु यात्रा के दौरान आयु प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ है, तो केवल देय और दत्त किराए का अंतर अतिरिक्त प्रभार के साथ लिया जाएगा।

17. यदि कोई यात्री जो वरिष्ठ नागरिक नही है, लेकिन वरिष्ठ नागरिक रियायती टिकट लेकर यात्रा करते हुए पाया जाता है, तो बिना टिकट यात्री मानकर प्रभारित किया जायेगा। टिकट के प्रस्थान स्टेशन से प्रभार लिए जाएगें।

18. यदि कोई यात्री जो वरिष्ठ नागरिक कोटे का अनुचित लाभ उठाता है तो उसे बिना टिकट यात्री मानाकर प्रभारित किया जायेगा तथा उसे आबंटित शायिका से हटाया जाएगा।

19. संयुक्त टिकट पर उच्च श्रेणी / उच्च गाडी में यात्रा :

a. यदि संयुक्त श्रेणी टिकट में पहले भाग की यात्रा निम्नगाडी / निम्नश्रेणी की है और बाद की यात्रा उच्च श्रेणी / उच्च गाडी की है, परंतु यात्री पहले भाग की यात्रा में उच्च श्रेणी / उच्च गाडी में यात्रा करते हुए पाया जाता है, तो पाये जाने के स्थान तक देय और दत्त किराया का अंतर अतिरिक्त प्रभार के साथ लिया जाएगा। यदि आगे की यात्रा उच्च श्रेणी में उच्च गाडी में जारी रखना चाहता है, तो देय और दत्त किराया का अंतर लिया जाएगा।

b. यदि संयुक्त श्रेणी टिकट में पहले भाग की यात्रा उच्चगाडी / उच्च श्रेणी की है और बाद की यात्रा निम्न श्रेणी या निम्न गाडी की है। यदि यात्री दूसरे भाग में उच्च गाडी / उच्च श्रेणी में यात्रा करते हुए पाया जाता है तो केवल देय और दत्त किराया का अंतर लिया जाएगा। कोई भी अतिरिक्त प्रभार नही लिया जाएगा।

20. निम्नश्रेणी के रियायती टिकट पर उच्च श्रेणी में यात्रा
पाये जाने के स्थान तक उच्च श्रेणी का पूरा किराया और निम्न श्रेणी के रियायती किराये का अंतर अतिरिक्त प्रभार के साथ वसूल किया जाएगा। आगे की यात्रा मूल श्रेणी में करनी होगी।

21. टिकटों पर गलत तिथि होने पर कार्यवाही-

1. यदि कोई यात्री ऐसे टिकट पर यात्रा करते पाया जाता है, जिस पर जारी करने की तिथि या यात्रा की तिथि गलत है तब वह यात्री बिना टिकट यात्री माना जाएगा।

2. यात्री का टिकट जब्त किया जाएगा और नियमानुसार अतिरिक्त किराया तथा अतिरिक्त प्रभार वसूल किया जाएगा।

3. यदि यात्री रेल्वे को धोखा देने के उद्देश्य से बिना टिकट यात्रा करते पाया जाता है तब धारा 137 के तहत कार्यवाही की जाएगी। अन्यथा धारा 138 के अनुसार अतिरिक्त किराया तथा अतिरिक्त प्रभार दोनो वसूल किये जाएंगे। यदि यात्री प्रभार देने से मना करता है तब चार्जशीट भरके मॅजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। मॅजिस्ट्रेट व्दारा यात्री को 10 दिन से एक माह तक कैद की सजा सुनाई जा सकती है।

4. यदि यात्री ने यात्रा की तिथि में जानबुझ कर परिवर्तन किया हैं, तब टिकट को विरुपित करने के आरोप में रेल अधिनियम 1989 की धारा 157 के अनुसार कार्यवाही की जा सकती है।

5. ऐसा टिकट जो यात्रा के लिये वैध है परंतु टिकट पर तिथि नहीं है, तब मूल टिकट जमा किया जाएगा और यात्री को निःशुल्क अतिरिक्त किराया रसीद जारी की जाएगी। जमा किया गया टिकट उचित रिपोर्ट के साथ आगे कार्यवाही के लिये संबंधित वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय को भेजा जाएगा।

No comments:

Disclaimer: The Information/News/Video provided in this Platform has been collected from different sources. We Believe that “Knowledge Is Power” and our aim is to create general awareness among people and make them powerful through easily accessible Information. NOTE: We do not take any responsibility of authenticity of Information/News/Videos.

Labels

Types of Tickets (11) Ticket (10) Refund on Fare (9) Passenger Amenities (5) Traffic Accounts (5) Duties & Responsibility (4) Public Facilites (4) Demurrage Charge (3) Reservation Tickets (3) 4.021 विषेष रियायत (2) Commercial (2) Commercial Department (2) Duronto Express (2) Functions of Commercial Department (2) General Rules of Reservation (2) Goods Shed (2) Indrail Pass (2) Memo delivery (2) Military Traffic (2) PPP (2) Parcel Booking (2) Passenger Amenities/ Citizen Charter (2) Public Private Partnership (2) Rajdhani Express (2) Shatabdi Express (2) TTE /TC (2) Tatkal Tickets (2) Ticket Fare (2) grant of refund (2) 0.1 INDEX - COMMERCIAL GUIDE - Coaching (1) 0.2 INDEX - Commercial Guide - Goods (1) 01.03 जन शिकायत - कारण निवारण/ शिकायत करने की पद्धतिया / जन शिकायत निवारण तंत्र (1) 01.06. Courtesy (1) 01.09. IRCTC IRCA (1) 01.12 सूचना का अधिकार अधिनियम 2005: (1) 02.01 न्युनतम किराया (1) 02.03 युवा गाड़ियो का किराया (1) 02.04 मासिक / सीजन टिकट के न्युनतम किराये (1) 02.07 समायोजित दूरी (1) 02.08 संयुक्त किराया (1) 02.09 कोचिंग यातायात हेतु संदर्भ पुस्तके (1) 03.01 टिकट की परिभाषा/कागज़ी टिकट/ छपे कार्ड टिकट एवं प्रकार (1) 03.02. Types of Tickets (1) 03.11 हैण्ड हेल्ड टर्मिनल (एच.एच.टी) (1) 03.12 मोबाइल तथा लैपटॉप पर टिकट बुकिंग (1) 04.-03 सुबिधा टिकट आदेश - (PTO) (1) 05.12 आरक्षण में परिवर्तन के नियम (1) 07.05 टी . टी . ई / कंडक्टर के कार्य (1) 07.05. Alarm Setting/ Causes of Irregular Travel and its prevention (1) 07.06 वेक अप अलार्म 139 रेलवे इन्क्वारी सेवा आयव्हिआर से (1) 07.06. Cash Remittance by TTE/ Handling Over Memo / MP Travel detail / TCR/ TC Return/ Loss of EFR (1) 07.07 अनियमित यात्रा के कारण (1) 07.07. Irregular Travel/ Excess Fare and Excess Charge (1) 07.11 टीटीई द्वारा रेलवे आये को जमा करना (1) 07.12 हँडिंग ओवर मेमो/ EFT/EFR का खो जाना/ टी सी रिटर्न्स/टीसीआर (1) 07.13 संसद सदस्यों द्वारा की गई यात्रा का विवरण (1) 07.14 जमा किये गए टिकटों का रजिस्टर एवं निपटारा (1) 07.15 अनियमित यात्रा (1) 07.17 बिना बुक सामान (1) 08.01 यात्रा सामान/ रेल-प्रशासन का उतारदयित्व (1) 08.01. General Rules/ Free Allowance/ Maximum Dimension of Luggage/ Articles not accepted as luggage/ Articles carried free. (1) 08.02 सामान बुकिंग क नियम (1) 08.02. Booking of Bulky Articles/ Booking of Television / invalid chairs/ comfortable cot/ etc / Musical Instruments/ Tricycle (1) 08.03 सामान में एक पैकेज का अधिकतम वजन और परिमाप (1) 08.03. Booking of vehicles/ Booking of livestock/ Luggage summary (1) 08.04 सामान में अस्वीकृत वास्तुऐ (1) 08.05 परिमाप से पैकेज का वजन प्राप्त करने की पध्दति (1) 08.06 स्थूल वस्तुओं की बुकिंग (1) 08.07 यात्री कक्ष में बीमार यात्री के साथ छोटे ऑक्सीजन सिलिंडर की बुकिंग (1) 08.08 टेलीविज़न की बुकिंग (1) 08.09 कंप्यूटर की बुकिंग (1) 08.10 विभिन्न प्रकार के पत्थरों की मूर्तियों की बुकिंग (1) 08.11 बच्चो की ट्रइसिकिल की बुकिंग (1) 08.12 सभी कोटि के अपंग व्यक्तियों से कुर्सिया / गाडिया की बुकिंग (1) 08.13 न मुडने वाली चारपाई की बुकिंग (1) 08.14 पहिये वाली गाड़ीयो की बुकिंग (1) 08.15 सामान सारांश (1) 09.01 पशुधन की बुकिंग (1) 09.01. Booking of Dog/ Booking of small birds / Animals (1) 09.02 यात्री के साथ बिना बुक कुत्ता (1) 09.03 छोटे पशु-पक्षियों की बुकिंग (1) 09.03. Booking of live Poultry/ Booking of Chicks (1) 09.04 जीवित मुर्गियों की बुकिंग (1) 09.04. Booking of Sheep/Goats / Pig and Calves (1) 10.01 पार्सल एव पार्सल प्रभार के स्केल /वजन एवं परिमाप (1) 10.01. Parcel scales. (1) 10.02. Maximum weights and dimension for acceptance and parcels. (1) 10.03. Booking of bulky Articles/ Articles not accepted/ Parcel Way Bill (1) 10.04 स्थूल वस्तुओं की बुकिंग (1) 10.05 पार्सल में अस्वीकृत वस्तुए (1) 10.05. Booking of corpses/ Human Skelton parts of Human body/ Human Ashes. (1) 10.06 पार्सल मार्ग पत्र (1) 10.06. Booking of Motorcars (1) 10.07. Booking of Treasure (1) 10.08. Parcel summery. (1) 10.09 Loading/Unloading of Parcels. (1) 10.11. Punitive charges saved on over loading in coaching vehicles. (1) 10.12 मानव लाश / मानव कंकाल की बुकिंग (1) 10.12. Percentage charges on Excess value. (1) 10.13 मानव शरीर के अंगो का बुकिंग (1) 10.13. Delivery of parcels (1) 10.14 मानव भस्म की बुकिंग (1) 10.14. Indemnity Bonds (1) 10.15 वाहन / मोटरकार की बुकिंग (1) 10.16 खजाने की बुकिंग (1) 10.18 पार्सल सारांश / पार्सलो का लदान एवं उतरान (1) 10.22 कोचिंग वाहनों / वैगनो में अधिक पार्सल लदान करने पर जुर्माना (1) 10.23 अतिरित्क मूल्य पर प्रतिशत प्रभार (1) 10.24 पार्सल की सुपुर्दगी एवं पार्सल सुपुर्दगी के प्रकार (1) 10.31 क्षतिपूर्ति पत्र के प्रकार (1) 10.32 मार्ग परिवर्तन (1) 10.33 खोया सामान (1) 10.34 व्यापक रूप से पार्सल को पट्टे देने संबंधी नीति (1) 11.01 स्थान शुल्क / नियम /स्टेशनो का वर्गीकरण / समय छूट एवं दर (1) 11.01. Wharfage Charges/General Rules. (1) 11.02. Free time. (1) 11.03. Rules of whafage charges/Rates of Wharfage charges on Motorcycles and Scooter/ Birds and Animals/ Wharfage charges on delayed consignments. (1) 11.04 B and C. List of stations covered under group A (1) 12.01 विलंब शुल्क / सामान्य नियम एवं समय छूट (1) 12.03.Free time (1) 15.05. Station Balance sheets. (1) 15.06. Parcel cash book (1) 15.07. Particulars / Description of coaching Traffic (1) 16.01. Abbreviation (1) 17.01 रेल यातायात (1) 17.02 स्टेशन (1) 17.03 शहरी बुकिंग कार्यालय (1) 17.04 शहरी बुकिंग एजेंसी (1) 17.05 बाहरी एजेंसी (1) 17.06 साइडिंग (1) 17.07 वैगन पर पाई जाने वाली महत्वपूर्ण जानकारी (1) 17.08 कार्य तथा व्यापार का समय (1) 17.09 रोक तथा प्रतिबन्ध (1) 18.01 अग्रेषण पत्र - महत्त्व एवं प्रकार (1) 18.02 वागन पंजीकरण शुल्क दर / जब्त एवं वापसी की परिस्तिथिया (1) 18.03 अधिमान्य यातायात आदेश (PTO) (1) 18.04 पंजीकृत मांग पत्र में परिवर्तन (1) 18.05 वैगनो की पुर्ति एवं आवंटन (1) 18.06 माल की गलत घोषणा (1) 18.07 पैकिंग / लबेलिंग एवं मार्किंग (1) 18.08 माल की तुलाई/ इलेक्ट्रॉनिक इन मोशन वे ब्रिज (1) 18.09 माल यातायात के लिए मार्ग निशचित करना (1) 18.10 माल यातायात के दर (1) 18.11 अवर्गीकृत माल (1) 18.12 वैगन भार प्रेषण की बुकिंग (1) 18.13 गाडी भार प्रेषण की बुकिंग (Train Load Consignment) (1) 19.01 पशुधन की बुकिंग (1) 19.02 निषिद्ध एवं नशीला माल (1) 19.03 खतरनाक एवं विस्फोटक माल की बुकिंग (1) 19.04 बदबूदार माल (1) 19.05 रेल सामग्री की बुकिंग (1) 19.06 मिलिटरी यातायात (1) 20.01 लदान रजिस्टर (Loading Register) (1) 20.03 वर्षा ऋतू में लदान सावधानियाँ (1) 20.04 रिविट / ताला लगाना / सील (1) 21.01 उतरान रजिस्टर (1) 21.02 आवक इनवाइट की जाँच (Checking of inward invoice) (1) 21.03 माल की पुनः तुलाई (Re-Weighment of Goods) (1) 21.04 क्षति कमी पोस्ट कार्ड (Damage Deficiency Post Card) (1) 21.05 क्षति कमी संदेश (DD MESSAGE) (1) 21.06 वैगन स्थानांतरण रजिस्टर (1) 22.02 सुपुर्दगी किताब (Delivery Book) (1) 22.03 कपटपूर्ण सुपुर्दगी रोकने के उपाय (Measures to prevent Fraudulent delivery) (1) 22.04 आंशिक सुपुर्दगी (1) 22.05 खुली सुपुर्दगी और निधारर्ण सुपुर्दगी (Open Delivery & Assessment Delivery) (1) 22.08 रेल अधिनियम धारा 77 (1) 23.01 विलंब शुल्क - परिभाषा एवं सामान्य नियम (1) 23.02 लदान / उतरान के लिए समय छूट (घंटो में) (1) 23.03 स्थान शुल्क - परिभाषा एवं समान्य नियम (1) 23.04 समय छूट (1) 23.05 स्थान शुल्क के दर (1) 24.01 क्रेन प्रभार (Crane Charge) (1) 24.02 क्रेन कर्षण प्रभार (Crane Haulage Charge) (1) 25.01 ज्यादा माल (Excess Goods) (1) 25.02 असंबंधित माल (Unconnected Goods) (1) 25.03 अदावी माल (Unclaimed goods) (1) 25.04 आम नीलामी (Public Auction) (1) 26.01 साप्ताहिक वस्तुसूचि (Weekly inventory) (1) 26.02 भुकतान के तरीके (Modes of Payment) (1) 26.03 केवल वजन पदधति (Weight only System) (1) 26.04 क्रेडिट नोट कम चेक (Credit Note Cum cheque) (1) 27.01 वाहक और जमानतार के रूप में रेलवे के जिम्मेदारी (रेल अधिनियम की धरा 93 से 106) (1) 28.01 दावा की परिभाषा और नुकसान (1) 28.02 दावा के कारण (1) 28.03 दावा निवारण हेतु उठाये गए कदम (1) 28.04 गौण दावो का निपटारा (1) 28.05 डिस रिपोर्ट (1) 28.06 रेल दावा अधिकरण (Railway Claims Tribunal - RCT) (1) 28.07 रेल दर अधिकरण (1) 29.01 विपणन एवं विक्रय (उदेश्य और कार्य) (1) 29.02 रेल यातायात अन्य परिवहन सेवाओ की ओर आकर्षित होने के कारण (1) 29.03 रेल द्वारा विपणन के क्षेत्र में उठाए गए कदम (1) 29.04 भाड़ा विपणन के क्षेत्र में उठाए गए कदम (1) 29.05 यातायात उत्पाद (1) 29.06 इंजन ऑन लोड (Engine on load scheme) (1) 29.07 टर्मिनल इंसेंटिव कम इंजन ऑन लोड स्कीम (1) 29.08 मालभाड़ा परिचालन सुचना प्रणाली (FOIS-frieght operations information system) (1) 29.11 रेल साइड वेयर हाउसिंग योजना (Rail Side Warehousing Scheme) (1) 29.12 टर्मिनल विकास योजना Terminal Development Scheme (1) 29.13 स्पेशल फ्रेट ट्रेन ऑपरेटर योजना (SFTO) (1) 29.14 ऑटो मोबाइल फ्रेट ऑपरेटर योजना AFTO (1) 29.15 ऑटोमोबाइल और सहायक हब का विकास पर नीति (1) 29.16 समर्प्रित भाड़ा गलियारा (1) 29.17 वैगन को पट्टे पर देने हेतु योजना (1) 29.20 रेशनलाईजेशन स्कीम (1) 29.23 पार्सल प्रबंधन प्रणाली PMS - Parcel Management System (1) 29.24 व्यापक रूप से पार्सल को पट्टे पर देने संबंधी नीति (सी.पी.एल.पी) (1) 30.02 मशीन निर्मित सार विवरण (MPA) (1) 30.03 स्टेशन बकाया तथा उसका निपटारा (1) 30.04 अभिप्रभार और अवप्रभार तथा उनका निपटरा (1) 30.05 माल तुलन पत्र (1) 30.06 माल यातायात की विविध विवरणिया (1) 30.07 माल रोकंड पुस्तक (1) 4.022 क्षेत्रीय फिल्म उद्योग के टेकनिशयनो को रियायत (1) ATVM (1) Abbreviations (1) Accident Site. (1) Articles carried free by Railway (1) Automatic Ticket Vending Machines (1) Battery Operated Car (1) Bed Rolls & E-Bedroll (1) Booking of Registered Newspapers and Magazines (1) Booking/ Reservation of Coach (1) Break Journey Rules (1) CONCOR (1) CPA (1) Cancellation of I-Tickets (1) Cancellation of Tickets (1) Change in Reservation (1) Change in the name of Passengers (1) Check Soldier Ticket (1) Circular Journey Ticket (1) Cloak Room & Lockers Ticket (1) Commercial Officers (1) Committees (1) Complaints Reasons (1) Computer Reservation System (1) Computerised Reserved Ticket (1) Computerized Coaching Refund System (CCRS) (1) Consumer Protection Act (1) Container Corporation of India Limited (1) Container Service (1) Customer care and Satisfaction (1) DFC (1) Daily Trains cash book (1) Death and injury (1) Dedicated Freight Corridor (1) Delivery of Goods (1) Disaster Management & Golden Hour (1) Disposal of Collected Tickets (1) Diversion (1) Duties (1) ECRC (1) Ex- Gratia payment (1) Facilities to Foreign Tourists (1) Facilities to Higher (1) Facilities to Lady Passengers (1) Facilities to MP (1) Facilities to Tourists (1) Fire Fighting and First Aid (1) First Aid Boxes (1) Flexi Fare System (1) Forwarding Note (1) G - 01.01. DEFINATIONS. (1) G. 02.10. Weighment of Goods (1) G. 02.15. Rating of Goods traffic - (1) G. 02.17. Rates of Wagon Registration Fee (1) G.01.02. Siding (1) G.01.03. Bans (1) G.01.04. Restrictions (1) G.01.05. Busy Season Lean Season (1) G.01.06.Surcharges (1) G.02.01. Booking of Goods (1) G.02.02. Wagon Registration Fees – WRF (1) G.02.03. e-RD:-Electronically registration for demand of wagon. (1) G.02.04. Money Receipt (MR) (1) G.02.05. Preferential Traffic Order (PTO) (1) G.02.06. Change in registered Indents/ Supply of Wagons Allotment of Wagons (1) G.02.07. Acceptance and Examination of Goods (1) G.02.08. Misdecleartion of Goods (1) G.02.09. Packing /Labeling and Marking (PLM) (1) G.02.11. Sender’s Weight Accepted (SWA) (1) G.02.12. Weighment on weighing machine enroute (1) G.02.13. Electronic In -motion-way-bridge (1) G.02.14. Routing of Goods Traffic (1) G.02.16. Unclassified Goods (1) G.02.18. Train Load Consignment & General Rules (1) G.02.19. Issue of Invoice Number in Goods Traffic (1) G.03.01. Booking of Live Stock (1) G.03.02. Contraband goods and intoxicating goods Contraband goods (1) G.03.03. Booking of Dangerous and Explosive Goods (1) G.03.04. Booking of Railway Material consignment (RMC) (1) G.03.05. Offensive Goods (1) G.03.06. Military Traffic (1) G.04.01. Loading of Goods (1) G.04.03. Rivitting Locking Sealing (1) G.05.01. Unloading of goods (1) G.05.02. Damages and deficiency post card (PPDD) (1) G.05.03. Damage and deficiency Message (DD Message) (1) G.06.02. Delivery book (1) G.06.03. Partial Delivery (1) G.06.04. Open Delivery and Assessment Delivery (1) G.06.05. Open Delivery (1) G.06.06. Assessment Delivery (1) G.07.01. Demurrage Charges: (1) G.07.02. General Rules (1) G.08.01. Wharfage Charges (1) G.08.03. Station groups (1) G.08.04. Free time (1) G.08.05. Wharfage rate (1) G.09.01. Crane Charges (1) G.09.02. Crane Haulage Charges (1) G.10.01. Excess Unconnected and unclaimed Goods Public Auction (1) G.10.02. Punitive Charge for loading excess goods: - (1) G.10.03. Unconnected Goods (1) G.10.04. Reasons for Goods being Unconnected (1) G.10.05. Disposal of Unconnected Goods:- (1) G.10.06. Parcel Consignment (1) G.10.07. Unclaimed Goods. (1) G.10.08. Public Auction (1) G.11.01. MISCELLANCEOUS - Weekly Inventory (1) G.11.02. Modes of payment (1) G.11.03. Weight only System. (1) G.11.06. Credit Note cum Cheque (CNCC ) (1) G.11.07. E-Payment- (1) G.12.01. Responsibility of Railways as Common Carrier and Bailee. (1) G.13.01. Claims and Claims Prevention (1) G.13.02. Claims preventive measures (1) G.13.03. Departments involved in elimination of claims and their role (1) G.13.04. Monetary Powers for settlement of claims. (1) G.13.05. Procedure for settlement of minor claims. (1) G.13.06. Settlement report of minor claims (1) G.13.07. Not Received Cell (NR Cell) (1) G.13.08. Dis-report / Railway Claims Tribunal (RCT). (1) G.13.09. Railway Rates Tribunal (RRT) (1) G.14.01. Marketing and Sales Organization (1) G.14.02. Steps taken in the field of Marketing. (1) G.14.03. Freight Marketing Schemes (1) G.14.04. Liberalized Automatic Freight rebate scheme (1) G.14.05. Incentive Scheme for Freight Forwarders (1) G.14.06. Incentive Scheme for Loading Bagged Consignments in Open and Flat wagons (1) G.14.07. Transportation Product (1) G.14.08. Engine On Load Scheme (EOL) (1) G.14.09. Freight Operation Information System (FOIS) (1) G.14.12. RAIL SIDE WAREHOUSING SCHEME:– (1) G.14.13. Terminal Development Scheme (TDS) (1) G.14.15. Automobile Freight Train Operation Scheme(AFTO) (1) G.14.16. Policy on Development of Automobile and Ancillary hub (1) G.14.17. Booking of Automobile Traffic carried in NMG BCACM & BCCNR WAGONS (1) G.14.19. Liberalized Wagons Investment Scheme (LWIS) (1) G.14.20. wagon Leasing Scheme (WLS) (1) G.14.25. Container Rail Terminal (CRT) (1) G.14.27. Parcel Management System (1) G.14.28.Comprehensive Parcel leasing Policy (1) G.15.01. Traffic Accounts- Goods Traffic (1) G.15.02. Goods Cash Book (1) G.15.03. Goods Delivery Book (1) G.15.04. Machine prepared Abstract (1) G.15.06.Under charges and Over charges (1) G.15.07. Goods balance sheet (1) G.15.08. Goods Returns (1) Gate Pass (1) General Rules for Concessions (1) Group reservation (1) Guard Certificate (1) Hand Held Terminal (1) Humsafar Express (1) I-ticketing/ E-Ticketing system (1) ITES (1) IVRS (1) Important Sections of Railway Act 1989/ Cognizable and Noncognizable sections (1) Index (1) Integrated Train Enquiry System (1) Interactive Voice Response System (1) IzzatPass (1) Jan Shatabdi Express (1) Journey Extension Ticket (1) Journey Tickets (1) Liabilities of Railway (1) License Porter (1) Loading Precautions (1) Luggage Ticket (1) M.L.A / M.L.C. (1) MP Identity Card (1) MVT (1) Market Vendor Ticket (1) Merry -Go-Round System. MGR (1) Military Certificate (1) Military Concession Voucher (1) Minimum fare / Inflated distance / Rounding off the fare / Telescopic Fare (1) Misdeclaration of parcels (1) Mobile Paperless Ticket & Paper Ticke (1) Monetary powers (1) Mumbai Suburban section (1) NTES (1) National Train Enquiry System (1) Objective functions (1) Open and Assessment Delivery (1) POET (1) PVT (1) Partial Delivery (1) Passenger Operated Enquiry Terminal (1) Passenger Profile Management System (1) Passenger classifications (1) Passengers (1) Platform Ticket & Permit / Pass (1) Policy on private siding (1) Premium Tatkal (PT) (1) Private Cash (1) Private Freight Terminal (1) Produce Vendor ticket (1) Public relation (1) RAC (1) RORO (1) RTI (Right to Information 2005) (1) Rail Travel Coupons (R.T.C.) (1) Railway Act (1) Rebooking of goods (1) Refund of Previous day (ROPD) (1) Refund on Warrants (1) Reservation Chart (1) Reservation Office (1) Reservation against Cancellation (RAC) (1) Reserved Coach (1) Reserved Train (1) Retiring Room Ticket (1) Returns (1) Roll on Roll Of Scheme (1) Rounding Off of Fare (1) Rules & Procedure (1) Rules for change in reservation or railway privilege pass (1) STBA (1) Season Ticket (1) Short Notes (1) Soldier Ticket (1) Special Freight Train Operation Scheme (SFTO) (1) Station Balance sheets. (1) Station Ticket Booking Agent (1) Suggestion book (1) Supplementary charge Ticket (1) Suvudha Trains (1) Syllabus (1) TSBE (1) Tejas Express (1) Telescopic Fare (1) Theft in train (1) Ticket - Definition (1) Ticket Can (1) Ticket Deposit Receipt (TDR) (1) Ticket Indents (1) Ticket checking stations (1) Tickets (1) Tickets booked through internet (1) Tickets checking (1) Touch Screen Based Enquiry (1) Tourist Ticket (1) Transfer of Reservation Tickets (1) Traveling Ticket Examiner (TTE) (1) Tticket Collector (TC) (1) Types of Concessions (1) Types of Irregular Travel & Action (1) Types of Nippers. (1) Types of checks (1) Uday Express (1) Unreserved Ticket (1) Unreserved Ticketing System (UTS) (1) Unused Reserved Ticket (1) Upgradation of Class of Passengers (1) Value Payable System - VPS (1) Vigilance Angle (1) Vigilance Organization (1) Wait List Ticket (1) Waiting List (1) Waiting Room/ retiring Room (1) Wharfage Charges/General Rules. (1) YTSK (1) Yatri Ticket Suvidha Kendra (1) Yuva Trains (1) e t (1) g.15.05. Station outstanding & Its clearances (1) i -ticket & e-ticket (1) jtbs (1) modes of complaint. (1) redressal Complaints (1) बीजक प्रतियां लेखा कार्यलय को भेजना (1) मार्ग परिवर्तन (1) माल सुपुर्दगी पुस्तक (1) मूल्य देय पद्धति (1) मेमो सुपुर्दगी (1) रियायत के सामान्य नियम (1)