Definition: - Ticket is an authority to enter in to railway premises or to travel by railways.
Section 50/1 Indian Railway Act - Ticket will be issued as per this section on which journey details are printed i.e. journey starting station, destination station, distance, class, fare etc. All these details are printed in Hindi and English.
Section 50/3 of Indian Railway Act - As per this section, information printed on the ticket for lower class will be in Hindi, English and Regional language. Information on ticket of upper class will be printed in Hindi and English.
परिभाषा : टिकट रेल से यात्रा करने का या रेल सीमा में प्रवेश करने का अधिकार - पत्र होता है.
रेल अधिनियम की धारा 50/1 - इस धारा के अनुसार टिकट जारी किया जायेगा जिस पर यात्रा का विवरण छपा होता है जैसे प्रस्थान स्टेशन, गंतव्य स्टेशन, दूरी, श्रेणी, किराया इत्यादि. यह विवरण हिंदी और अग्रेजी में छपा होता है.
रेल - अधिनियम की धारा 50/3 - इस धारा के अनुसार, टिकट यदि निम्न श्रेणी (साधारण श्रेणी) का हो तो टिकट पर छपी जानकारी हिंदी, अंग्रेजी और प्रादेशिक भाषा में होगी.टिकट उच्च श्रेणी का हो तो टिकट पर छपी जानकारी हिंदी तथा अंग्रेजी में होगी.
No comments:
Post a Comment