SEARCH

Rail Travel Coupons (R.T.C.) for M.L.A / M.L.C.

 Rail Travel Coupons for M.L.A / M.L.C.( R.T.C.)

IRCA CT No. 26, Part - I, Vol - I. Rule No. 246 to 260


1. On demand from Secretary of State Legislative Assembly / Council, coupon books are supplied by Railway Administration.

2. These coupon books are issued to members of State Legislative Assembly /Council by secretary.

3. While issuing the book name of member, age, sex, constituency, etc.particulars are written on the front page and the member has to sign there.

4. Coupons of different denominations are available in this book, in exchange ofwhich tickets are issued on demand.

5. Member is permitted to take wife / husband, minor children and onecompanion with him.

6. Members can travel in all trains including Rajdhani and Shatabdi.

7. Two books are issued for each member :-

a. To travel within the state,

b. To travel outside the state or for family members.

Procedure for purchasing ticket: Coupon book is presented to the booking clerk. In case of any doubt, member’s signature should be obtained on a blank paper, and should be tallied with signature on the book. Booking clerk will remove the required number of coupons and will issue ticket . RTC will be written on the ticket, and the coupons will be collected and sent to Account’s office at the end of the month.

These coupons are accepted in lieu of fare, supplementary charges,reservation fees, journey extension and difference of fare in case of upgrading tickets to higher class. Loose coupons will not be accepted, however by mistake if extra coupons are detached by booking clerk, he should pass suitable remark and sign. Such coupons can be accepted. 

No cash refund is granted on tickets issued in exchange of RTC. Ticket Deposit Receipt (TDR) will be issued. While purchasing ticket and during travel, member should be in possession of identity card. If the member is found travelling with un-exchangedcoupons, he will be treated as without ticket and charged accordingly. Validity of the coupon book will be 3 years. If unused coupons are returned within one month of expiry of validity period, refund will be granted by CCM (Refund) after deducting 10% cancellation charges.

रेल यात्रा पर्ची (RTC) - विधान सभा / विधान परिषद के सदस्य के लिए 

IRCA C T No. 26, P - I, Vol - I, Rule No. 246 to 260


1. विधान सभा / विधान परिषद के सचिव की मांग पर कूपन पुस्तिकाएँ की आपूर्ति रेल प्रशासन व्दारा की जाती है.

2. विधान सभा / विधना परिषद के सदस्यों को सचिव व्दारा यह कूपन पुस्तिकाएँ जारी की जाती है.

3. यह पुस्तिका जारी करते समय पुस्तिका के मुख्य प्रष्ट पर सदस्य का नाम, आयु, लिंग, क्षेत्र, इत्यादि विवरण लिखा जायेगा तथा सदस्य व्दारा हस्ताक्षर किये जाएगे.

4. इस पुस्तिका में विभिन्न मूल्य के कूपन उपलब्ध रहते है, जिसके बदले में मांग करने पर टिकट जारी किए जाते है.

5. सदस्य अपने साथ पत्नी /पति , अवयस्क बच्चे तथा एक सहचर को ले जाने की अनुमति है.

6. सदस्य राजधानी तथा शताब्दी सहित सभी गाडियों से यात्रा कर सकते है.

7. प्रत्येक सदस्य को दो पुस्तिकाएँ जारी की जाती है.

a. राज्य के अंतर्गत यात्रा करने हेतु,

b राज्य के बाहर या परिवार के सदस्यों के लिए.


टिकट प्राप्त करने की पध्दति :


सदस्य व्दारा कूपन पुस्तिका बुकिंग क्लर्क के पास प्रस्तुत करनी चाहिए. यदि संदेह हो तो ऐसे व्यक्ति के हस्ताक्षर कोरे कागज पर प्राप्त करना चाहिए और कूपन पुस्तिका के हस्ताक्षर से मिलान करना चाहिए. बुकिंग क्लर्क व्दारा आवश्यक कूपन निकाले जायेगे तथा टिकट जारी किया जायेगा. टिकट [र RTC लिखा जायेगा, कूपन जमा किये जायेगे और माह के अंत में लेखा कार्यलय को भेजे जायेगे.


किराया, अनुपूरक प्रभार, आरक्षण शुल्क, यात्रा विस्तार तथा टिकटों को उच्च श्रेणी में परिवर्तित करने पर किराये के अंतर के लिए भी कूपन स्वीकार किए जायेगे. पहले से अलग किए हुए कूपन स्वीकार नही किये जायेगे, परन्तु यदि बुकिंग क्लर्क व्दारा गलती से अधिक मूल्य के कूपन निकाले जाते है, तो उन पर रिमार्क लिखकर हस्ताक्षर करना चाहिए. ऐसे कूपन स्वीकार किए जायेगे.

कूपन के बदले में जारी किये गये टिकट पर किराया वापसी नगद में नही दी जायेगी. टिकट जमा रसीद (TDR) जारी की जायेगी. टिकट लेते समय तथा यात्रा के दौरान, सदस्य के पास पहचान पत्र होना चाहिए. कूपन के बदले में टिकट न लेकर यात्रा करते हुए पाये जाने पर बिना टिकट यात्री मानकर प्रभारित किया जायेगा. कूपन पुस्तिका की वैधता 3 वर्ष तक होगी.

उपयोग में न लाये गये कूपन वैधता अवधि के बाद 1 महीने के अंदर वापस करने पर, 10% रद्दीकरण शुल्क घटाकर शेष राशि की वापसी मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक (धन वापसी) व्दारा की जायेगी.

No comments:

Disclaimer: The Information/News/Video provided in this Platform has been collected from different sources. We Believe that “Knowledge Is Power” and our aim is to create general awareness among people and make them powerful through easily accessible Information. NOTE: We do not take any responsibility of authenticity of Information/News/Videos.