CONTAINER CORPORATION OF INDIA LIMITED (CONCOR)
1. CONCOR was established in the year 1988. Its head quarter is situated at New Delhi.
2. Objective
a. To encourage national and international business.
b. To provide door to door service.
c. To co-ordinate with other means of Transport for safe and quick service.
3. Regional Head Quarters of CONCOR:
4. Services provided by CONCOR
a. Domestic Service - Under this, container service is provided within country. Domestic service is 20% of the total container traffic
b. EXIM Service (Export Import service) – Under this, transportation service is provided to containers loaded with commodities for export & import from and to ports. EXIM service is 80% of the total container traffic.
c. For this, containers of International standard are used. The size of containers is as follows.
5. Benefit of Container Service:-
i. Door to Door service is provided for Domestic and EXIM traffic.
ii. Reduced detention of Rolling stock due to mechanized loading and unloading.
iii. Less possibility of theft due to use of special locks.
iv. Minimized paper work and PLM.
v. Actual geographical position of container can be located with the help of computer during transit,
vi. Goods are prone to less damage due to quick transportation.
vii. High quality stacking facility is made available.
कंटेनर कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड
Container Corporation of India Ltd. (CONCOR)
1. कॉन्कोर की स्थापना 1988 में की गई। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
2. उद्देश्य;-
a. राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देना।
b. गोदाम से गोदाम सेवा उपलब्ध कराना।
c. बंदरगाह तथा रेल टर्मिनल के बीच एक माध्यम स्थापित करना तथा अच्छे सम्पर्क
बनाना।
d. सुरक्षित एवं शीघ्र सेवा हेतु अन्य यातायात के साधनों के साथ समन्वय स्थापित करना। e. विपणन की खोज करना। निर्यात यातायात को बढावा देना।
3. कॉनकोर के क्षेत्रीय मुख्यालय :
4. कॉनकोर की सेवाएँ:
a) घरेलू सेवाएँ (Domestic Service)- इस सेवा के अंतर्गत देश में कंटेनर की सेवा मुहैया कराई जाती है। कंटेनर के कुल यातायात का 20 प्रतिशत हिस्सा घरेलू सेवाएँ हैं।
b) आयात निर्यात सेवा (EXIM Service)- इस सेवा में आयात एवं निर्यात होने वाले माल के कंटेनरों को बंदरगाह तक से परिवहन सेवाये उपलब्ध करायी जाती है। CONCOR की आयात निर्यात सेवा उसके कुल यातायात का 80% है।
c) इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय मानक के कंटेनरों का उपयोग होता है जिसकी साईज निम्न प्रकार से है
5. कंटेनर सेवा के लाभ:
a. घरेलू एवं आयात/निर्यात माल के लिए व्दार से व्दार सेवा उपलब्ध हुई है।
b. यांत्रिक लदान उतरान से चल स्टॉक में विलंब कम हुआ है।
c. विशेष तालों के कारण चोरी नहीं होती है।
d. पैकिंग मार्किंग लेबलिंग तथा अन्य कागजी कार्यवाही में कमी।
e. कम्प्यूटर की सहायता से कंटेनर के परिवहन की वास्तविक भौगोलिक स्थिति का पता लगाया जा सकता है।
f. शीघ्र परिवहन के कारण माल की हानि नहीं होती।
g. उच्च स्तर की भंडारण की सुविधा उपलब्ध की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment