1. This service has been started from 01-05-2007.
2. Tickets are issued for periods of 1, 3 and 5 days.
3. These tickets are issued for Ist and IInd class.
4. These tickets can be issued 3 days in advance.
5. On this ticket, tourists can travel from any station to any station on suburban section of CR & WR.
6. During the validity period of ticket, passengers can travel any number of times.
7. No concession is granted.
8. The validity period cannot be extended.
9. Fare is rounded off to next 5 rupees.
10. If tickets issued in advance are cancelled upto one day in advance, refund will be granted as per rule No. 213.5.
11. These tickets will be valid upto midnight of the last date of expiring.
मुंबई उपनगरीय खंड पर पर्यटक टिकट -
1. यह सेवा दिनांक 01 - 05 - 2007 से आरम्भ की गई.
2. टिकट की अवधि 1, 3 तथा 5 दिन की होती है.
3. प्रथम और व्दितीय श्रेणी के टिकट जारी किए जाते है.
4. तीन दिन अग्रिम जारी किये जा सकते है.
5. पर्यटक इस टिकट पर मध्य तथा पश्चिम रेलवे के उपनगरीय खंड पर किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन तक यात्रा कर सकते है.
6. यात्री टिकट की वैधता अवधि में कितनी बार भी यात्रा कर सकते है.
7. कोई रियासत नही दी जाती है.
8. टिकट की अवधि नही बढाई जा सकती है.
9. पूर्णाकन अगले पांच रूपये में किया जाता है.
10. अग्रिम जारी टिकटों को यात्रा आरम्भ करने के एक दिन पूर्व 24 बजे तक रद्द किया जाता है, तो लेखन शुल्क प्रति यात्री व्दितीय श्रेणी अनारक्षित हेतु रु. 30/- व्दितीय आरक्षित तथा अनु श्रेणियों के अनारक्षित टिकटों के लिए रु. 60 /- प्रति यात्री लिया जाएगा.
11. इन टिकटों की वैधता, उनकी अवधि के अनुसार अंतिम दिन की मध्य रात्री तक होगी.
No comments:
Post a Comment