Izzat Pass:
1. Under this scheme passes will be issued at a uniform price of Rs 25/- per month, inclusive of all surcharges.
2. This pass will be issued to persons working in unorganised sector with monthly income not exceeding Rs 1500/-.
4. Income certificate can be issued by following –
a. District Magistrate.
b. Sitting MP’s of Lok Sabha for persons of their Constituency.
c. DRM on recommendation of Union Ministers / Sitting MP’s of Rajya Sabha for persons of their Constituency.
d. DRM under exceptional circumstances.
e. BPL Card or any other certificate issued by Govt.
5. SM will issue the pass on collection of photocopy of the income certificate. Original certificate should be checked at the time of issue.
6. Izzat pass is issued for IInd ordinary class.
1. इस योजना के अंतर्गत प्रतिमाह रु. 25/- के समान दर से यह पास जारी किए जाएगे, जिसमे सभी अधिभार शामिल है.
2. ये पास असंगठित क्षेत्र में कार्यरत उन व्यक्तियों के लिए जारी किए जाएगे, जिनकी मासिक आय 1500 /- रु. से अधिक न हो.
3. ये पास अधिकतम पत्र निम्न व्दारा जारी किया जाएगा -
a. जिला न्यायाधीश / जिलाधिकारी .
b. लोकसभा के पदेन सदस्य , उनके संसदीय क्षेत्र के लोगो के लिये.
c. मंडल रेल प्रबन्धक व्दारा, केन्द्रीय मंत्री / राज्यसभा के पदेन सदस्य की संस्तुति पर उनके संसदीय क्षेत्र के लोगो के लिये.
d. मंडल रेल प्रबन्धक व्दारा, असाधारण परिस्थितियों में.
e. बी,पी.एल. कार्डधारक या सरकार व्दारा जारी अन्य प्रमाणपत्र.
f. विधायक व्दारा जारी किये गये आय प्रमाणपत्र की वैधता एक माह होगी.
5. आय प्रमाणपत्र की प्रतिलिपि प्रस्तुत करने पर स्टेशन मास्टर व्दारा यह पास जारी किया जाएगा.
6. आय प्रमाणपत्र की वैधता दो वर्ष की होती है.
7. इज्जत पास केवल व्दितीय साधारण श्रेणी के लिए ही जारी किया जाता है..
No comments:
Post a Comment