Journey Tickets
1)Printed Card Ticket- Details as Name of Zonal Railway, Source station,Destination station, via, Distance in kilometers, Class, fare, ticket number etc. are printed on this ticket. The date of issue is either punched by the date punching machine or is written manually. Above information is printed in Hindi and English.The series of Printed Card Tickets begins from 00000 and ends on 99999. After 1,00,000 tickets are issued the series begins with alphabet ‘A’00000 to ‘A’ 99999 and so on. The ticket numbers are always in 5 digits.
There are 8 types of Printed Card Ticket.
I. Local Traffic Adult Single Journey Ticket
II. Local Traffic Child Single Journey Ticket
III. Foreign Traffic Adult Single Journey Ticket
IV. Foreign Traffic Child Single Journey Ticket
V. Local Traffic Adult Return Journey Ticket
VI. Local Traffic Child Return Journey Ticket
VII. Foreign Traffic Adult Return Journey Ticket
VIII. Foreign Traffic Child Return Journey Ticket
2) Paper Ticket:-
a. Blank Paper Ticket :- (IRCM Vol - I Para No. 210)
It is in the form of book. Each page is numbered by machine and there are 3 foils for each number namely
1. Account,
2. Passenger,
3. Record.
All the details will be filled in manually as Journey starting station, Destination, Class, Distance, Fare etc. It is prepared with the help of double sided carbon. This is issued in exchange of Police Warrant or Concessions.
b. Excess Fare Ticket (EFT) : IRCM V - I Para No. 212 - When printed card tickets are not available or they are exhausted, then Excess fare Ticket is issued. It is in book pattern. Each page has a printed number and each number has 3 foils.
1. Accounts
2. Passenger
3. Record.
All journey details are written manually by booking clerk such as Journey starting station, Destination stn, Class, Distance in Kms, Fare, Via etc,. This ticket is issued as per following method. Printed card ticket of the farthest destination available on that route will be issued & for the remaining journey EFT will be issued as extension. All the details of PCT will be written on EFT.It is prepared with the help of double side carbon. At the end of the month, all the accounts foils will be sent to Traffic Accounts Office with a statement along with the Balance Sheet.
c. Excess Fare Receipt (EFR):-
When the Excess Fare Ticket book is used by ticket checking staff it is called EFR. It is used for the following purpose by ticket checking staff:
1. Passenger detected without ticket.
2. To charge unbooked luggage along with the passenger.
3. For journey extension purpose.
4. To collect difference of fare between lower class & upper class.
A. ) यात्रा - टिकट
1) छपे कार्ड टिकट - इन टिकटों पर जारी करने वाले क्षेत्रीय रेलवे का नाम, प्रस्थान एवं गंतव्य स्टेशन का नाम, बरास्ता (via), दूरी किलोमीटर में, श्रेणी, किराया, टिकट का नंबर आदि जानकारी छपी होती है. टिकट जारी करने की तिथि टिकट पर मशीन व्दारा पंच की जाती है या हाथ में लिखी जाती है उपरोक्त जानकारी हिंदी व अंग्रेजी में होती है. छपे कार्ड टिकटों के नंबर 00000 स शुरू होकर 99999 पर समाप्त होते है. इस प्रकार से एक लाख टिकट समाप्त होने पर दूसरी श्रंखला 'A' '00000 से A'99999 शुरू की जाती है. टिकटों के नंबर हमेशा 5 अंको में होंगे. छपे कार्ड टिकट आठ प्रकार के होते है
I. स्थानीय यातायात वयस्क एक तरफा यात्रा टिकट.
II. स्थानीय यातायात वयस्क वापसी टिकट.
III. इतर यातायात वयस्क एक तरफा यात्रा टिकट.
IV. इतर यातायात वयस्क वापसी यात्रा टिकट.
V. स्थानीय यातायात बालक एक तरफा यात्रा टिकट.
vi. स्थानीय यातायात बालक वापसी यात्रा टिकट.
vii. इतर यातायात बाकल एक तरफा यात्रा टिकट.
viii. इतर यातायात बालक वापसी यात्रा टिकट.
2) कागजी टिकट : -
a. कोरा कागज टिकट - IRCM Vol- I, Para No. 210
यह टिकट पुस्तक के रूप में बंधा होता है. प्रत्येक पन्ने पर नंबर छपे होते है, एक ही नंबर के तीन पन्ने होते है.
1. लेखा
2. यात्री
3. रिकार्ड
इस टिकट पर यात्रा का पूरा विवरण हाथ से लिखा जायेगा. जैसे - प्रस्थान स्टेशन का नाम, गंतव्य स्टेशन का नाम, दूरी, श्रेणी, किराया इत्यादि. यह टिकट दो तरफा कार्बन की सहायता से बनाया जाता है यह पुलिस बारंट या रियायती पत्र के बदले में जारी किया जाता है
b. अतिरिक्त किराया टिकट : IRCM V- I Para No. 212
जब छपे कार्ड टिकट उपलब्ध नही होते है या समाप्त हो जाते है तो अतिरिक्त किराया टिकट जारी किये जाते है. यह टिकट पुस्तक के रूप में बंधा होता है प्रत्येक पन्ने पर नंबर छपे होते है, एक ही नंबर के तीन पन्ने होते है.
1) लेखा
2) यात्री
3) रिकार्ड
इस टिकट पर यात्रा का पूरा विवरण हाथ से लिखा जाएगा. जैसे - प्रस्थान स्टेशन का नाम, गंतव्य स्टेशन का नाम दूरी, श्रेणी, किराया इत्यादि. यह टिकट निम्नलिखित पध्दति से जारी किया जायेगा.
उस दिशा का जो अंतिम स्टेशन का छपा कार्ड टिकट उपलब्ध होगा, वह जारी किया जायेगा तथा इस टिकट के साथ अतिरिक्त किराया टिकट पर आगे की यात्रा बढाकर दी जायेगी. छपे कार्ड टिकट का विवरण इस टिकट पर लिखा जाएगा. यह टिकट दो तरफा कार्बन की सहायता से बनाया जाता है. महीने के अंत में लेखा पन्नो की एक विवरणी बनाकर तुलन पत्र के साथ लेखा कार्यालय भेजी जाएगी.
c. अतिरिक्त किराया रसीद :
अतिरिक्त किराया टिकट की पुस्तक का उपयोग जब टिकट जाँच कर्मचारी व्दारा किया जाता है तब इसे अतिरिक्त किराया रसीद कहते है. टिकट जाँच कर्मचारी व्दारा इस पुस्तक का उपयोग निम्नलिखित परिस्थितयो में किया जाता है:
1. बिना टिकट यात्रियो से प्रभार वसूल करते समय.
2. बिना बुक सामान को प्रभारित करते समय.
3.यात्रा बढाते समय.
4. टिकट को निम्न श्रेणी से उच्च श्रेणी में परिवर्तन करते समय.
No comments:
Post a Comment