Ticket for Reserved Coach / Reserved Train:
1. When a coach or train is booked by the party, then this ticket will be issued.
2. This is in book pattern.
3. Number is printed on each page of the book and each number has 3 foils.
a. Account.
b. Passenger.
c. Record.
3. It will be prepared manually and all journey particulars such as Journey Starting station, station, Distance, Class, Fare, Via etc. are written on it.
4. It can be issued after obtaining permission from CPTM about Coach / Train booking.
5. After issuing ticket, acknowledgement of Group leader will be taken on the record foil.
6. It is prepared with the help of double sided carbon.
आरक्षित यान / विशेष गाडी का टिकटः
जब किसी समुह व्दारा यान या विशेष गाडी का आरक्षण किया जाता है, तो ऐसी परिस्थिति में यह टिकट जारी किया जाता है।
1. यह टिकट पुस्तक के रुप में बंधा होता है।
2. पुस्तक के प्रत्येक पन्ने पर नंबर छपे होते है, एक ही नंबर के तीन पन्ने होते है।
a. लेखा
b. यात्री
C. रिकार्ड
3. इस टिकट पर यात्रा का पूरा विवरण हाथ से लिखा जायेगा। जैसे प्रस्थान स्टेशन का नाम, गंतव्य स्टेशन का नाम, दूरी, श्रेणी, किराया इत्यादि।
4. यह टिकट तब ही जारी किया जायेगा जब मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक (CPTM) की अनुमति प्राप्त हो।
5. टिकट जारी करने के बाद रिकार्ड प्रति पर समूह के प्रतिनिधि के हस्ताक्षर प्राप्त किये जायेंगे।
6. यह टिकट दो तरफा कार्बन की सहायता से बनाया जाता है।
No comments:
Post a Comment