5. Refund on unused unreserved ticket: If a ticket on which no reservation of a seat or berth has been made is presented to the station master for cancellation, refund of fare shall be made on every such ticket after deducting the clerkage charges:—
i. In case of ticket issued in advance, the ticket is presented up to 24 Hrs of the day preceding the day of journey.
iii. Clerkage charges for IInd class unreserved is Rs. 30/- per passenger and for second class reserved and other classes is Rs. 60/- per passenger.
उपयोग में नहीं लाए गये अनारक्षित टिकटों पर धनवापसी-
यदि उपयोग में नहीं लाया गया अनारक्षित टिकटरद्दकरण के लिये प्रस्तुत किया जाता है तब स्टेशन मास्टर व्दारा लेखन शुल्क काटकर शेष किराए कि धनवापसी निम्नशर्तों पर दी जाएगी।
(1) एसा टिकट जिस पर सीट अथवा वर्थ का आरक्षण नहीं किया गया है, रद्दकरण के लिये प्रस्तुत किया जाता है तब लेखन शुल्क काटकर शेष किराए की धनवापसी दी जाएगी-
i) अग्रिम जारी किये गये टिकट यात्रा की तिथी से पहले की तिथी के 24 बजे तक प्रस्तुत करने पर (ii) अग्रिम जारी किये गये टिकटों के अलावा अन्य टिकट जारी करने के समय से 3 घंटे तक प्रस्तुत करने पर।
(2) लेखन शुल्क प्रति यात्री व्दितीय श्रेणी अनारक्षित हेतु रु 30/- व्दितीय श्रेणी आरक्षित तथा अन्य श्रेणीयों के अनारक्षित टिकटों के लिए रु 60/- प्रति यात्री लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment