Retiring Room ticket:
Facility of AC and Non AC Retiring rooms is provided by Railways. To avail this facility passenger should possess a ticket of following distance -
For Mumbai Station
160 km.
For Other Stations
80 km.
Advance booking of Retiring Room:-
Passenger should have a ticket of more than 320 kms. Time of reaching that station should be between 20 to 04 hrs. Prescribed charges should be sent to Station Master of concerned station through money order. In case room is available money order will be accepted, otherwise it will be returned. Foreign tourists are allowed to stay upto 72 hrs.
विश्रामालय टिकट :
रेल पर वातानुकूलित एवं गैर - वातानूकूलित की सुविधा प्रदान की गई है.इस सुविधा का लाभ उठाने हेतु यात्री के पास निम्नलिखित दूरी का टिकट होना चाहिए -
मुंबई स्टेशन पर 160 किमी.
अन्य स्टेशनों पर 80 किमी.
विश्रामालय की दरे सभी स्टेशनों पर अलग - अलग निर्धारित की गई है. उपलब्धता एवं दरे समय सारणी में दर्शायी गई है. यह दर 24 घंटे की अवधि के लिए होते है. इस अवधि को 24 घंटे के लिए केवल एक बार, सामन्य के 1.25 गुना दर से प्रभार लेकर, बढ़ाया जा सकता है. विश्रामालय में चाय (सुबह व शाम) एवं समाचार पत्र की सुविधा मुफ्त दी जायेगी.
विश्रामालय का अग्रिम आरक्षण :
यात्री के पास 320 किमी से अधिक दूरी का टिकट होना चाहिए. उस स्टेशन पर पहुँचने का समय 20 बजे से 04 बजे के बीच होना चाहिए. जगह उपलब्ध होने पर मनीऑर्डर स्वीकार किया जायेगा अन्यथा वापस भेज दिया जायेगा. विदेशी नागरिक 72 घंटे तक विश्रामालय में ठहर सकते है.
No comments:
Post a Comment