Luggage Ticket :-
1. Luggage ticket is issued when passenger books luggage with him or in brake van.
2. This ticket is in the form of a numbered book, with three foils of each page
a.Record b. Passenger c. Guard
3. Name of Passenger, Address, Name of forwarding and destination station,train no., date, ticket no., no. of packages, weight, class, free allowance,chargeable weight, charges etc. particulars are written on this ticket.
4. The passenger foil is handed over to the passenger, which has to besurrendered at destination to effect delivery of the luggage.
5. If luggage is carried in Brake van, the guard foil is handed over to Guard.
सामान टिकट :
1. यात्री व्दारा अपने साथ या ब्रेकयान में वहन के लिए जब सामान बुक किया जाता है, तब सामान टिकट जारी किया जाता है.
2. यह टिकट पुस्तक के रूप में होता है तथा एक ही नंबर के तीन पन्ने होते है -
a. रिकार्ड b. यात्री c. गार्ड
3. इस टिकट पर यात्री का नाम, पता, प्रस्थान एवं गंतव्य स्टेशन का नाम, गाड़ी नंबर , तिथि , टिकट नंबर , पैकेजों की संख्या, वजन , श्रेणी , नि: शुल्क छूट , प्रभारीय वजन , प्रभार इत्यादि विवरण लिखा जायेगा.
4. यात्री पन्ना यात्री को दिया जायेगा, जिसे गंतव्य स्टेशन पर सामान की सुपुर्दगी लेने के लिये प्रस्तुत करना चाहिए.
5. यदि सामान का वहन ब्रेकयान में किया जाता है, तो गार्ड पन्ना गार्ड को दिया जायेगा.
No comments:
Post a Comment