Journey Extension Ticket:
This ticket is issued on Mumbai suburban section for extension of journey on MST or return journey ticket. This is a paper ticket with names of stations of suburban section in codes printed on it. Number of season ticket or return journey ticket, date and time are written on this ticket and the stations between which the journey is extended are marked.
यात्रा विस्तार टिकट : मुंबई उपनगरीय खंड पर सीजन टिकट पर या वापसी यात्रा टिकट पर यात्रा बढ़ाने के लिए यह टिकट जारी किया जाता है. यह एक कागजी टिकट होता है, जिस पर उपनगरीय खंड के स्टेशनों के नाम कोड में छपे होते है. इस टिकट पर सीजन टिकट या वापसी यात्रा टिकट का नंबर, तिथि तथा समय लिखा जायेगा और उन दो स्टेशनों के नाम पर चिन्ह लगाया जायेगा जिनके बीच यात्रा बढाई जा रही हो.
No comments:
Post a Comment